Boosted by the heroics of Lockie Ferguson, a recharged Kolkata Knight Riders will take on Virat Kohli’s Royal Challengers Bangalore on Wednesday at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi. Lockie Ferguson was the hero for Kolkata, as they defeated SunRisers Hyderabad in a Super Over thriller on Sunday. Ferguson, playing just his first game of IPL 2020, bowled a magnificent spell, returning figures of 4-0-15-3 from the regular overs.
आईपीएल सीजन 13 का 39वां मुकाबला आज कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ जहां बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं, वहीं कोलकाता की टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले मुकाबले में राजस्थान को हराया था, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। अगर बात पॉइंट्स टेबल की करे, तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है, वहीं कोलकाता 9 मैचों में 5 जीत के साथ टेबल में चौथे नंबर पर है।
#IPL2020 #KKRvsRCB #EoinMorgan